
मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना
स्थानीय कोतवाली परिसर में संभल की घटना को लेकर शांति समिति के बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्राधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह ने बताया कि कल 6 दिसंबर है, जुम्मा भी है, एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस है। जिसमें भ्रामक सूचना व झूठी सूचना पर किसी प्रकार का विवाद पर सौहार्द न बिगड़े और ऐसे किसी सूचना पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने कहा कि कहीं भी किसी भी प्रकार का अराजक तत्व दिखाई देता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। किसी भी भ्रामक एवं अफवाह पर ध्यान न दें। यदि कहीं भी किसी भी प्रकार का कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देता है तो इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दें। बैठक में कोतवाल रविंद्र नाथ राय ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बना रहे, आपसी भाईचारगी का जो पहले से चला आ रहा है। इस तरह आपसी संबंध कायम रहे। किसी भी प्रकार की कहीं भी कोई घटना दुर्घटना की सूचना हो तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें । इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर ओपी यादव, कस्बा चौकी इंचार्ज लाल साहब गौतम, उमाशंकर सिंह, अमितेश मिश्रा, अविनाश यादव, पिंटू यादव, अवधेश कुमार, रोहित यादव ,सर्वेश कुमार वर्मा, समेत क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिक अली इमदाद जैदी, एकबाल अहमद, स्वतंत्र गुप्ता, आदि लोग बैठक में उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



