
- निचलौल
महराजगंज
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा भारत – नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी की प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन ब्रज के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकार निचलौल अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष निचलौल गौरव राय कनौजिया के अगुवाई में गठित टीम द्वारा बॉर्डर पर एसएसबी टीम के साथ मुखबिर की सूचना मिली कि भारत – नेपाल बॉर्डर पर स्थित ग्राम मटरा में कुछ मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर नेपाल से चाइनीज लहसुन लाकर मटरा गांव में पिकप पर लाद रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मटरा में मौके पर पहुंचा गया तो हम पुलिस व एसएसबी वालों को देखकर मोटरसाइकिल सवार मौके से भाग गये तथा मौके से एक अदद पिकप जिस पर बोरियों में चाइनीज लहसुन लगा था मय चालक के बरामद हुआ । बारामद शुदा लहसुन को गिना गया तो कुल 50 बोरी लहसुन (प्रतिबोरी 30 किलो) कुछ 1500 किलो चाइनीज लहसुन बादामद हुआ, बरामद पिकअप मय लहसुन व चालक के विरुद्ध नियमानुसार संयुक्त रूप से अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सीमा शुल्क निवारक इकाई निचलौल भेजा गया ।
बरामदगी के दौरान पुलिस टीम में ओमप्रकाश गुप्ता, चौकी प्रभारी शीतलपुर, पंकज यादव, श्यामसुंदर यादव, मानिकचंद यादव, एसएसबी टीम में हंसराज, खैजामांग ,राकेश राम, विकास, दामरिग ताइपेडिया, कैलाश चंद मीणा व ड्राइवर अमृत मिज मौजूद रहे।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)



