
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
स्थानीय तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने पीड़ितों की समस्या सुनते हुए मामलों का निस्तारण गुणवत्ता एवं सत्यता पूर्वक करने के निर्देश दिए इस मौके पर पीड़ित विजय निवासी दासपुर अवैध अतिक्रमण को रोकने के संबंध में सुरेंद्र निवासी की गाड़ी पानी की निकासी के संबंध में अजय निवासी को गुल्लीगढ़ विद्युत मीटर की गड़बड़ी के संबंध में शीला निवासी रायपुर विपक्षी द्वारा अवैध कब्जा करने के संबंध में जय नंदन निवासी कोटिया सार्वजनिक जमीन पर आवाज अतिक्रमण के संबंध में लालता निवासी क मालपुर राशन कार्ड बनाने के संबंध में केदार निवासी भुशुआ विपक्षी द्वारा अवैध निर्माण करने के संबंध में अन्य लोगों ने प्रार्थना पत्र दिए जिस पर एसडीएम ने विभिन्न विभाग के लोगों को प्रार्थना पत्र देकर 2 दिन के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए जबकि 76 प्रार्थना पत्रों में से चार मामले का निस्तारण मौके पर किया गया एवं चार मामले के निस्तारण हेतु तत्काल राजस्व विभाग की टीम को भेज कर रिपोर्ट मांगी गई इस मौके पर तहसीलदार आलोक रंजन सिंह नाय ब तहसीलदार गौरव शाह पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत वलीदपुर अर्जुन कुमार अवर अभियंता विद्युत रामविलास पासवान श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद समेत तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



