
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर तहसीलदार आलोक रंजन सिंह ने फरियादियों की समस्या सुनते हुए मामले का निस्तारण गुणवत्ता एवं सत्यता पूर्वक करने के निर्देश दिए इस मौके पर 12 प्रार्थना पत्रों में से दो मामले का निस्तारण मौके पर किया गया जबकि सभी प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से पड़े इस दौरान नाजरीन पत्नी हनीफ निवासी वलीदपुर जमीन बटवारा के विवाद को लेकर तथा शशि भूषण चौबे पुत्र हरिशंकर चौबे निवासी इटोरा चौबेपुर जमीनी विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिए जहां इन दोनों मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया गया एवं अन्य मामलों के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को भेज कर उसकी रिपोर्ट मांगी गई है इस मौके पर कोतवाल रविंद्र नाथ राय राजस्व निरीक्षक विजय कुमार सिंह समेत तहसील के समस्त लेखपाल कानपुर एवं संबंधित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



