WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरनिरीक्षणप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़सिंचाई

प्रधानमंत्री सिचाई व कृषि सचिव और ग्रेटर सारदा के अध्यक्ष डॉ हीरा लाल ने किया हमीरपुर जिले का दौरा, किसानों के बीच जाकर जाना सिचाई बिवस्था का हाल,

प्रधानमंत्री सिचाई व कृषि सचिव और ग्रेटर सारदा के अध्यक्ष डॉ हीरा लाल ने किया हमीरपुर जिले का दौरा, किसानों के बीच जाकर जाना सिचाई बिवस्था का हाल,

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)

नहरों और कुलाबों में योजना के तहत छोड़े गए पानी का जायजा लेते सरकार के सचिव व योजना के अध्यक्ष डॉ हीरा लाल

डॉ हीरा लाल, अध्यक्ष एवं प्रशासक ग्रेटर शारदा द्वारा बीते सोमबार को जनपद हमीरपुर में समीक्षा बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण किया में पाया गया कि मुख्य नहर कबरई पे 0 से 53 किलोमीटर तक पानी चल रहा है ।

हमीरपुर -1 इकाई के 6कुलाबा और हमीरपुर राठ इकाई के 3 कुलावा में पानी चलने लगा है लेकिन मुख्य नहर से निकलने वाली 10 माइनरों की स्थिति ठीक नहीं है  जो लगभग 30 किलोमीटर लम्बी है किसी भी माइनर पर सही से न कुलावा लगा है और न ही पानी चल रहा है और माइनर भी मौके पर सही नहीं पाया गया उसमे काफ़ी कमियाँ है। जिसपर प्रशासक द्वारा कड़ी नाराजगी जताई गई है और सिंचाई विभागों के अधिकारियों चेतावनी देते हुए ये आदेशित किया गया कि 1 सप्ताह के अंदर 10 माइनरों का कार्य जल्द से जल्द पूरा करके किसानों के खेत तक पानी पहुंचाए। प्रशासक  द्वारा  हमीरपुर-1  के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कार्यालय के रख रखाव और साफ सफाई पे नाराजगी व्यक्त किया गया और निष्प्रयोज्य सामग्रियों को जल्द से जल्द नीलामी कराने के आदेश दिए गए। प्रशासक द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत आने वाली बहुमूल्य परियोजना समेकित वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम फेज-2 के लिए हमीरपुर के कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अधिकारी के कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया जिसमें  IWMP योजना अंतर्गत कार्य में प्रगति लाने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी गई ,

कार्य में सिथलता बरतने बाले अधिकारी कर्मचारियों पर ग्रेटर सारदा अध्यक्ष डॉ लाल ने जताई कड़ी नाराजगी,

निरक्षण में वित्तीय स्तिथि ख़राब पायी गई शीघ्र कार्य कराकर पैसे को खर्च करने  के लिए आदेशित किया गया । आगामी होने वाली वाटर शेड यात्रा की विधिवत समीक्षा किया गया और मौके पर प्रकाश में आई सारी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए।

20250815_154304
अपने साधारण से रूप में रहकर जनहितैसी योजनाओं को क्रियान्वयन कराते सचिव डॉ हीरा लाल

सरकार की जनहितैसी योजनाओं को आमजन तक पहुचाने के लिए हमेसा अग्रसर रहने बाले कुशल प्रसासक है जो हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार में प्रधानमंत्री सिचाई व कृषि सचिव नियुक्त किया गया है इससे पहले कई जिलों के जिलाधिकारी और उसके बाद संयुक्त सचिव के पद पर पदस्त रहे हीरा लाल द्वारा के पुस्तक लिखी गयी जिसका नाम डायनामिक डी एम है जो कभी सुर्खियों और बेस्ट सेलर रही है ,
डॉ हीरा लाल कम पूंजी से उन्नत खेती और आसान तरीको से जल और पर्यावरण बचाने के बहुत ही सटीक और सार्थक उपाय बताकर

अधिकारियों के साथ बैठक करते ग्रेटर सारदा अध्यक्ष डॉ हीरा लाल

जनता को सुशासन प्रदान करने के लिए आईटी सक्षम सेवाओं का उपयोग करते हुए विभिन्न पदों तथा स्थानों पर सफलतापूर्वक प्रशासन चलाने का उनका उत्कृष्ट रिकॉर्ड है। वे एक सामाजिक नेता की तरह कार्य करते हैं। गरीब, असहाय तथा जरूरतमंदों की सहायता करना उनका शौक है। उनका अहंकार रहित, सरल शैली तथा जरूरतमंदों से जुड़ने तथा उनकी सहायता करने की उत्सुकता उनकी मुख्य ताकत है। वे एक आत्मप्रेरित तथा ऊर्जावान व्यक्ति हैं जो समाज के सामाजिक तथा आर्थिक विकास के परिवर्तन के लिए कार्य करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। उन्हें परिवर्तन पसंद है तथा वे चीजों को अलग ढंग से करते हैं।
वह ज्यादातर बिना लागत या कम लागत, उपलब्ध संसाधनों/फंड के अभिसरण और हितधारकों की भागीदारी/संलग्नता के फार्मूले को अपनाते हैं। वह सभी तरकीबें और तकनीक जानते हैं कि कैसे सभी हितधारकों को एक साथ जोड़ा और बनाए रखा जाए। वह पढ़ने और लिखने के संपर्क में बने रहने के लिए एक और शोध करने की योजना बना रहे हैं।

किसानों के खेत पर जाकर उनकी खेतो की सिचाई के लिए नहरों से आने बाले पानी की विवस्था को समझते अध्यक्ष डॉ हीरा लाल

रिपोर्ट- आर के पटेल
प्रधान संपादक- समाचार तक

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0