ढीली चाल व खराब प्रगति वाले विभागों से स्पष्टीकरण तलब
ढीली चाल व खराब प्रगति वाले विभागों से स्पष्टीकरण तलब

ललितपुर (उत्तर प्रदेश)
जिले के नौ विभागों की प्रगति खराब होने से जिला नंबर वन पर नहीं पहुंच पाया है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी केके पांडे ने इन विभागों के विभागाध्यक्षों को कारण बताओ नोेटिस जारी किया है। सीएम डैशबोर्ड में जनपद प्रदेश के टॉप टेन जनपदों की सूची में आठवें स्थान पर आया है। यदि नौ विभाग प्रगति पर और ध्यान दे लेते, तो निश्चत ही जनपद पहले व दूसरे स्थान पर आ सकता है। इन विभागों में परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल झांसी, इसके पास करकरावल पर्यटन विकास के अलावा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का कार्य हैं, जिसकी प्रगति धीमी है। परियोजना प्रबंधक यूपीएसटीडीसी, इसके पास पर्यटन विकास की सात परियोजनाओं में धीमी गति रही है। इसके अलावा अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियंता यूपी पुलिस आवास, अधिशासी अभियंता सीएलडीएफ, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियंता यूपीआरएनएसएस, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शामिल हैं। इन सभी विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।



