साहब में अभी जिंदा हूं, जिंदा इंसान को मृत दर्शाकर फर्जी कराई विरासत,
जीवित कास्तकार को मृत दर्शाकर हड़पी जमीन, पीड़ित पहुचा उपजिलाधिकारी के द्वारे,

मड़ावरा (ललितपुर)
साहब…अभी मैं जिंदा हूं, लेकिन मुझे मृत दर्शाकर लेखपाल ने विरासत गलत दर्ज कर दी। तहसील मड़ावरा अंर्तगत ग्राम धवा निवासी कडोरे तनय हल्का ने उपजिलाधिकारी मड़ावरा को शिकायती पत्र सौंपते हुए अपनी पीड़ा बताई।
मामला तहसील मड़ावरा अंर्तगत ग्राम साडूमल का है जहां लेखपाल द्वारा फर्जी तरीके से जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर विरासत दर्ज कर दी जब यह जानकारी उक्त किसान को लगी तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई ।इसके बाद किसान ने लेखपाल को इसके बारे में जानकारी दी मगर लेखापाल ने उनकी एक ना सुनी। जिसके बाद किसान ने प्रशासन के दरवाजे खटखटाते हुए उपजिलाधिकी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
शिकायती पत्र में बताया कि उसकी जमीन मौजा साडूमल में रकवा 1.983 कृषि भूमि है जो संक्रo भूमिधर दर्ज है और खेती करता चला आ रहा है लेकिन उक्त जमीन पर पप्पू,प्रभु,राजू तनय कड़ोरे निवासी साडूमल द्वारा मुझे मृत दर्ज करवाकर उक्त जमीन अपने नाम विरासत दर्ज करवा ली है जबकि वह अभी भी जिंदा है। जिसकी जानकारी लेखपाल को भी दी मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।किसान ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह लेखपाल के चार माह से चक्कर लगा रहा है मगर लेखपाल उसकी सुनने को तैयार ही नहीं है।
किसान ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर उक्त प्रकरण की जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट- रामकुमार कुशवाहा मड़ावरा / ललितपुर #samachartak #LaharLive24news



