BREAKINGcrimeउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरपुलिस
गाँव मे लगी सौर्य उर्जा लाइट पर किया चोरों ने हाथ साफ,
गाँव मे लगी सौर्य उर्जा लाइट पर किया चोरों ने हाथ साफ,

ललितपुर
ललितपुर जिले के गदयाना गाँव में बीती रात चोरों ने सौर्य उर्जा लाइट की खम्बे पर चढकर चोरी कर ले गये। यहां पर पं0दीनदयाल उपाध्याय स्ट्रीट लाइट के लगभग 17 खम्बे पर सौर्य उर्जा से चलने वाली लाइट पूरे गांव मे लगाई गई थी। परन्तु दो दिन पूर्व रात्रि में सिंघई की अथाई से और बंटी मुखिया के मकान के पास लगी स्ट्रीट लाइट को चोर पेनल सहित ले उड़े। सुबह आस पास के लोगों ने जब केवल खम्बा खड़ा और लाइट नदारत देखी तो तुरन्त ही ग्राम प्रधान को सूचित किया।ग्राम प्रधान ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत के कमरे के रोशनदान भी उखाड ले गये।ग्राम वासियों ने बताया कि यहां पर गत तीन माह से विद्युत व्यवस्था ठप्प पड़ी है इसलिए अराजक तत्व ज्यादा सक्रिय हो गये है। ग्राम प्रधान द्वारा थाने मे अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट डाल दी गयी है।



