पीड़ित की जमीन पर जबरन कर लिया टीनशेड निर्माण
मकान के सामने डाल रहे कूड़ा कचरा मना किया तो मिली धमकी

ललितपुर
थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम मानिकपुर निवासी दुर्जन सिंह पुत्र तेज सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माँग की है। उन्होंने अवगत कराया कि पीड़ित के रिहायशी मकान स्थित ग्राम गानिकपुर में गाँव के दवंग व्यक्तियों द्वारा पीड़ित की भूमि पर टीन शैट लगा दिया है और कूड़ाकरकट भी डाल रहे है पीड़ित ने सोमवार को शाम 4 बजे उक्त लोगो को टीन सेड हटाने व कूड़ाकरकट डालने से रोका व मना किया तो उक्त सभी ने पीड़ित के साथ अभद्रता व गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। उक्त लोग काफी दबंग एवं अपराधी किस्म के लोग है। पीड़ित ने गुहार लगाई है कि तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाये एवं पीड़ित की भूमि पर जो टीनशैड का निर्माण कर लिया है उसे हटवाया जाए और जो कुडाकरकट मकान के सामने डाल दिया है उसे भी हटवाये जाने की अपील की। क्योंकि कूड़ा घर के सामने डला रहने से काफी गन्दगी फैल रही है जिससे बीमारी का खतरा बना हुआ है।



