WEBSTORY
प्रसासनउत्तर प्रदेश

अवैध तरीके से मड़ावरा में बेल्डिंग मैटेरियल टालों का जमावड़ा, सड़क किनारे लगे बालू-गिट्टी के ढेर

अवैध कब्जा व सड़क किनारे निर्माण सामग्री रखने से यातायात बाधित, हो रही घटनाएं

ललितपुर(मड़ावरा)

20250815_154304

तहसील मड़ावरा मुख्यालय से निकली सड़कों के किनारे निर्माण सामग्री बेची जा रही है। सड़क किनारे संचालित अवैध टालें राहगीरों को परेशानी में डाल रही हैं। इससे आवागमन भी बाधित हो रहा है जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। कस्बावासियों ने सड़कों के किनारे चल रही अवैध टालों को हटवाने की मांग की है। मड़ावरा तहसील से मड़ावरा ,ललितपुर, मड़ावरा से ललितपुर, मदनपुर, गिरार एवं सौजना के लिए निकले सड़क मार्गों के किनारे निर्माण सामग्री बेची जा रही है। सड़क की पटरियों पर बालू, गिट्टी व ईंटों के ढेर पड़े हैं। एक तरफ यातायात के साधन दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं दूसरी ओर सड़कों पर अवैध कब्जा होने से वाहनों को निकलने में भारी परेशानी हो रही है। आलम यह है कि सड़कों पर अतिक्रमण हो जाने से दुर्घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है जिससे लोगों को जन धन की हानि हो रही है। बड़े बड़े चिट्ठा लगाकर सड़क किनारे हजारों की संख्या में ईंट रख कर बेचने का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते सड़क पर निकलने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा में चल रही अवैध टालों पर अफसर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। विगत दिनों ललितपुर रोड़ पर लगे बालू के चिट्ठे पर एक चार पहिया वाहन टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था। ग़नीमत रही कि ड्राइवर के दोनों हाथ पैर ही टूटे कोई जानमाल की घटना नही हुई और कुछ लोगों को मामूली चोटें ही आई थी। खनिज विभाग भी इस ओर ध्यान नही दे रहा और दिन प्रतिदिन ऐसी अवैध टाले खुलती जा रही जो यातायात को बाधित कर रही। जिससे दुर्घटनाए भी बढ़ रही।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0