WEBSTORY
प्रसासनउत्तर प्रदेश

त्योहारों पर भाई-चारा बनाए रखने को प्रशासन एलर्ट: डीएम ने शांति समिति की बैठक करके दिए निर्देश

अराजक तत्वों की सूचना को पुलिस के नंबर जारी

ललितपुर

आगामी त्योहारों के दौरान जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।डीएम ने कहा कि जिले के लोग गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए आपस में मेल-मिलाप, प्रेम-सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाएं। ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे पुलिस प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़े। उन्होंने साफ किया कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था को खराब नहीं होने दिया जाएगा। कानून हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

20250815_154304

कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं

डीएम ने बैठक में स्पष्ट कर दिया कि त्योहारों को मनाने में किसी प्रकार की नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं है। जनपदवासी शांति एवं आपसी भाईचारे के साथ त्योहारों को मना कर प्रदेश में मिसाल कायम करें।

सोशल मीडिया पर किसी प्रकार ऐसी पोस्ट ना डाली जाए और ना ही उसे फॉरवर्ड किया जाए, जिससे माहौल खराब होने की संभावना हो। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए। यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो तत्काल इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने अथवा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0