WEBSTORY
आयोजनBREAKINGउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरराजनीति

ललितपुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ, विधायक ने रैली को दिखाई हरी झंडी

ललितपुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ, विधायक ने रैली को दिखाई हरी झंडी

ललितपुर

जनपद ललितपुर में 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान का शुभारंभ पी.एन. इंटर कॉलेज से सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना कर किया।

इस अवसर पर विधायक कुशवाहा ने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ अभियान को सफल बनाने की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद ने माइक्रो प्लान के तहत सभी विभागों से शत-प्रतिशत और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन का आग्रह किया। कार्यक्रम में संचारी रोगों से बचाव की शपथ भी दिलाई गई।

स्वास्थ्य विभाग निभाएगा नोडल भूमिका
अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा, जो सभी सहयोगी विभागों की साप्ताहिक रिपोर्ट का संकलन व मूल्यांकन कर शासन को प्रेषित करेगा। डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ. सौरभ सक्सेना ने बताया कि वेक्टर जनित व जल जनित रोगों के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा।

20250815_154304

दस्तक अभियान में घर-घर भ्रमण
दस्तक अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, खांसी-जुकाम (ILI), क्षय रोग, कुष्ठ रोग, कुपोषण आदि की पहचान करेंगी, मच्छर प्रजनन स्थलों को चिह्नित करेंगी एवं आभा आईडी बनवाने में भी सहयोग करेंगी।

मच्छर जनित रोगों से बचाव पर ज़ोर
जिला मलेरिया अधिकारी अनिल क्रिस्टोफर मैसी ने बताया कि मलेरिया व डेंगू से बचाव हेतु नगर विकास विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग और सफाई की जाएगी, वहीं ग्राम पंचायतों में नालियों की सफाई और गड्ढों को भरवाया जाएगा। सहायक मलेरिया अधिकारी अजब सिंह ने सप्ताह में एक बार कूलर का पानी बदलने, टायर व गमलों में पानी न जमा करने, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने और मच्छरदानी के प्रयोग जैसे उपायों की अपील की।

कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह, पीएन इंटर कॉलेज के प्राचार्य अजय सक्सेना, सफाई निरीक्षक जितेंद्र तिवारी, डब्ल्यूएचओ के डॉ. सुमित बघेल, यूनिसेफ से सबा परवीन, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक हरिश्चंद्र नामदेव, मलेरिया निरीक्षक संदीप शर्मा सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0