लेखपालों ने चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, हापुड़ की घटना पर जताया रोष
लेखपालों ने चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, हापुड़ की घटना पर जताया रोष

जनपद मऊ, मोहम्मदाबाद गोहना।
हापुड़ जनपद में लेखपाल संघ के एक सदस्य की हृदयगति रुकने से हुई मृत्यु को लेकर स्थानीय तहसील के लेखपालों ने गहरा शोक और आक्रोश व्यक्त किया। सोमवार को मोहम्मदाबाद गोहना तहसील परिसर में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन करते हुए चार सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
धरना के दौरान लेखपालों ने हापुड़ के जिलाधिकारी द्वारा उत्पीड़नात्मक कार्यवाही को मौत का कारण बताया और मांग की कि मृतक आश्रित को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए और उसकी योग्यता के अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्त किया जाए।
ज्ञापन की प्रमुख मांगे इस प्रकार रहीं:
1. मृतक आश्रित को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
2. मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्त किया जाए।
3. घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए।
4. भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उच्चाधिकारियों को संवेदनशील बनाया जाए।
इस दौरान लेखपाल संघ के अमित मौर्य, राम लखन, संजीव पांडेय, ए. प्रकाश सिंह, शकील अहमद सहित क्षेत्र के सभी लेखपाल मौजूद रहे।
लेखपालों ने प्रशासन को चेताया कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे।



