छेड़खानी केस की जानकारी मिलते ही विपक्षियों ने किया हमला, दो गंभीर घायल
छेड़खानी केस की जानकारी मिलते ही विपक्षियों ने किया हमला, दो गंभीर घायल

मऊ जनपद
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के चालीसवाँ गांव में रविवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब छेड़खानी के मुकदमे की सूचना मिलते ही विपक्षियों ने पीड़ित परिवार के घर पर चढ़कर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
गांव निवासी श्याम कंवर चौहान ने बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ पड़ोस का एक युवक लंबे समय से डरा-धमका कर यौन शोषण कर रहा था। आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया। जब घटना की जानकारी हुई तो पीड़ित परिवार ने कोतवाली में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई न होते देख कोर्ट की शरण ली।
कोर्ट के आदेश पर जब कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज किया, तो इसकी भनक लगते ही रविवार की रात लगभग 7 बजे चार विपक्षियों ने पीड़ित के घर पर चढ़कर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में रमाशंकर और रामनारायण नामक दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।
घटना के बाद सोमवार को श्याम कंवर चौहान ने कोतवाली पहुंचकर दो नामजद और दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जान से मारने की धमकी और मारपीट की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – अजीत पटेल, समाचार तक, जनपद मऊ



