WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरप्रसासनराजनीतिसरकार

यागराज-विंध्याचल मंडल के जनप्रतिनिधियों संग CM योगी की उच्चस्तरीय बैठक, विकास योजनाओं की समीक्षा और प्राथमिकता तय

मुख्यमंत्री योगी ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश,

प्रयागराज, 29 जुलाई 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज स्थित सर्किट हाउस में प्रयागराज और विन्ध्यांचल मंडल के सांसदों, विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त विकास कार्यों के प्रस्तावों एवं कार्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी क्षेत्रों में संतुलित और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाए गए सड़क, सेतु, ब्लैक स्पॉट सुधार, धार्मिक स्थलों तक संपर्क मार्ग जैसे प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर क्रमबद्ध किया जाए और शीघ्र सर्वेक्षण कर कार्य प्रारंभ किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधूरे कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने नगर विकास विभाग को निर्देश दिए कि परियोजनाओं के प्रस्ताव से पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों से परामर्श अवश्य लें और कार्यों की शिलापट्ट पर संबंधित जनप्रतिनिधियों का नाम अवश्य अंकित करें।

20250815_154304
प्रयागराज सर्किट हाउस में आयोजित मंडल स्तरीय उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, राज्य मंत्री संजीव गोंड और अन्य जनप्रतिनिधि।

उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में भी प्रयागराज समेत अन्य जिलों के लिए मिले प्रस्तावों को प्राथमिकता देने की बात कही और बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर ज़ोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 सितंबर के बाद विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और शिलान्यास प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र की योजनाओं की निगरानी करें और स्थानीय जनता की भावना अनुसार कार्यों को दिशा दें।

✍️ रिपोर्ट: प्रेम वर्मा, जिला ब्यूरो, समाचार तक, प्रतापगढ़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0