WEBSTORY
BREAKINGcrimeअपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरपुलिसब्रेकिंग न्यूज़

मड़ावरा में मेडिकल स्टोर को लेकर बवाल — बुजुर्ग महिला से जातिसूचक गाली-गलौज और मारपीट, SC-ST एक्ट सहित हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज

एक ही परिवार के चार लोगों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर, बुजुर्ग महिला घायल, पुलिस जांच में जुटी,

मड़ावरा (ललितपुर)

जनपद ललितपुर के थाना मड़ावरा क्षेत्र में शनिवार रात मेडिकल स्टोर से दवा वापसी को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक जातीय और आपराधिक रंग में तब्दील हो गया। एक बुजुर्ग महिला के साथ गाली-गलौज, जातिसूचक अपमान और मारपीट की वारदात से कस्बे में तनाव की स्थिति बन गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या के प्रयास और SC-ST एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

क्या है पूरा मामला?

मास्टर कॉलोनी मड़ावरा निवासी अशोक रजक पुत्र स्व. निरपत रजक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका बेटा रितिक रजक मड़ावरा बाजार स्थित मौती मेडिकल स्टोर से कुछ दवाइयां लेकर आया था। बाद में किसी कारणवश जब वह दवाएं वापस करने गया तो मेडिकल संचालक ने दवाएं लेने से इनकार कर दिया।

दवा वापसी को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के बाद अशोक की मां भगवती रजक (बुजुर्ग महिला) स्वयं मेडिकल स्टोर पर पहुंचीं, जो कि उस समय बंद हो चुका था। आरोप है कि महिला के पूछताछ करने पर मेडिकल संचालक और उनके परिवार ने न केवल दवा वापस करने से मना किया, बल्कि महिला से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की।

20250815_154304

एक राय होकर हमला, महिला को ईंट मारकर किया घायल
शिकायत में कहा गया है कि स्टोर संचालक पीयूष जैन, उसकी पत्नी मोसमी जैन, भाई प्रशांत जैन और पुत्र हेरी जैन ने मिलकर पहले महिला को अपशब्द कहे और फिर उस पर ईंट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर अशोक रजक और उनके भाई अरविंद रजक मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी डंडों, लात-घूंसे और गालियों से हमला कर दिया।

इन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर
मड़ावरा थाने में एफआईआर संख्या 0192/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा:
🔹 115(2) – हत्या का प्रयास
🔹 352 – बल प्रयोग द्वारा हमला
🔹 351(2), 351(3) – जानबूझकर चोट पहुँचाना
साथ ही
🔹 SC-ST अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। इस मामले को उप पुलिस अधीक्षक मड़ावरा के पर्यवेक्षण में लिया गया है। प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट में महिला को सिर में गंभीर चोट और शरीर पर कई स्थानों पर सूजन एवं खरोंच के निशान पाए गए हैं। स्थानीयों में आक्रोश, न्याय की मांग, घटना के बाद कस्बे में चर्चा का माहौल गरम है,

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0