त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस ने की शांति समिति की बैठक
त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस ने की शांति समिति की बैठक,

मोहम्मदाबाद गोहना (मऊ), संवाददाता
रक्षाबंधन, चेहलुम, जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस जैसे आगामी त्योहारों को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार की शाम कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) शीतला प्रसाद पांडेय ने की, जबकि संचालन कोतवाल कमलकांत वर्मा ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए सीओ पांडेय ने कहा कि सभी त्योहार हमारे समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द के प्रतीक हैं। इन अवसरों पर सभी नागरिकों का दायित्व है कि वे परंपराओं और नियमों का पालन करें तथा किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न करें, जिससे शांति और व्यवस्था प्रभावित हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई समस्या उत्पन्न हो तो तत्काल पुलिस प्रशासन से संपर्क करें।
कोतवाल कमलकांत वर्मा ने विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि चेहलुम के अवसर पर वही कार्यक्रम आयोजित किए जाएं जो पूर्व में होते आए हैं, किसी भी प्रकार का नया आयोजन या बदलाव न किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन त्योहारों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा व सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बैठक में उपनिरीक्षक वलीदपुर सरफराज खान, उपनिरीक्षक कस्बा राम अवध, उपनिरीक्षक खैराबाद अरविंद कुमार यादव, पंकज कुमार, सुरजीत सिंह, अनिल सिंह, वैभव कुमार पांडेय, विद्युत विभाग के अभियंता रामविलास पासवान, अबूजर मदनी, स्वतंत्र गुप्ता, अली इमदाद, इकबाल अहमद, प्रयाग गौतम, अबरार अहमद, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, डायमंड, राजकुमार गुप्ता समेत विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित लोगों ने त्योहारों के दौरान परस्पर सहयोग बनाए रखने, कानून-व्यवस्था में सहयोग देने और आपसी सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट — अजीत पटेल, जिला ब्यूरो, मऊ, समाचार तक



