रजौला गांव में दो पक्षों में विवाद, पूर्व हत्या मामले के राजीनामा को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर किया हमला, एक को बेहोसी की हालत में लाया गया अस्पताल,
रजौला गांव में दो पक्षों में विवाद, पूर्व हत्या मामले के राजीनामा को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर किया हमला, एक को बेहोसी की हालत में लाया गया अस्पताल,

मड़ावरा (ललितपुर)।
थाना मड़ावरा क्षेत्र के रजौला गांव में शनिवार शाम लगभग पांच बजे दो पक्षों के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि यह हमला पूर्व में हुई हत्या के मामले में दबाव बनाकर राजीनामा कराने के लिए किया गया।
पीड़ित चाली राजा पुत्र आले लोधी निवासी रजौला ने थाना प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 9 अगस्त 2025 को करीब शाम 5 बजे गांव के ही दबंग लोग उसके घर आ पहुंचे और पूर्व में उसके भाई की हत्या के मामले में जबरन समझौते (राजीनामा) का दबाव बनाने लगे। मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी दी कि या तो समझौता करो या गांव छोड़कर चले जाओ।
पीड़ित के अनुसार, हत्या के इस मामले में आरोपी — निरपत पुत्र हल्लू लोधी, संतोष पुत्र हल्लू लोधी, भूरे पुत्र सुखसिंह लोधी और अरविंद पुत्र घुमन लोधी — ने पहले भी उसके भाई की हत्या की थी। राजीनामा न करने पर इस बार गांव के 10–15 दबंग एकजुट होकर उसके घर पहुंचे और प्रार्थी के चाचा अमोल को घर से बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा, जिससे वे बेहोश हो गए।
शिकायत में बताया गया कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर परिवार के अन्य सदस्यों — राजेन्द्र पुत्र भोले सिंह, दीपेश पुत्र अमोल सिंह, और अमोल पुत्र प्रताप सिंह लोधी — को भी बुरी तरह पीटा। गंभीर रूप से घायल अमोल को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा में भर्ती कराया गया है,
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग लगातार उन्हें धमका रहे हैं और उनकी जान को खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
— समाचार तक, बेबाक खबर बड़ा असर



