
जनपद मऊ
नवागत अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने कोतवाली मोहम्मदाबाद का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर, ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों की सूची, रसोई घर, सिपाहियों के आवास और अन्य अभिलेखों का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एएसपी ने रसोई में कार्यरत युवक से भोजन के बारे में जानकारी ली। साफ-सफाई को बेहतर पाकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि रसोई घर अथवा ग्राउंड में टाइल्स नहीं लगनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने आवास, कारागार सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय कोतवाल कमलकांत वर्मा, उप निरीक्षक अरविंद यादव, कांस्टेबल प्रदीप मिश्रा और अजय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अजीत पटेल, जिला ब्यूरो, मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



