BREAKINGउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरपुलिसप्रसासन
सीएम डैशबोर्ड पर धीमी प्रगति देख भड़के सीडीओ, अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी
सीएम डैशबोर्ड पर धीमी प्रगति देख भड़के सीडीओ, अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी,

महराजगंज:
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले के विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज आंकड़ों के आधार पर विभागवार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
सीडीओ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही तय है। बैठक में विभागों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया गया कि समयबद्ध तरीके से लक्ष्यों की पूर्ति करें, अन्यथा जवाबदेही तय की जाएगी।
📌 धनंजय पटेल, ब्यूरो चीफ महाराजगंज, samachartak.co.in



