WEBSTORY
BREAKINGआयोजनदेशपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़

“जिला कारागार कन्नौज में आजादी के नारों संग गूंजी तिरंगा यात्रा”

"जिला कारागार कन्नौज में आजादी के नारों संग गूंजी तिरंगा यात्रा"

कन्नौज

जिला कारागार कन्नौज में जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन एवं जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद के पर्यवेक्षण में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में बंदियों से लेकर सुरक्षा कर्मियों तक, सभी ने हाथों में तिरंगा थामकर आजादी के नारों से वातावरण गुंजा दिया।

तिरंगा यात्रा में जेलर विनय प्रताप सिंह, उपजेलर अजय कुमार, बद्री प्रसाद, श्रीमती उर्मिला सिंह, राम बहल दुबे, जेल वॉर्डर राहुल चौधरी, गौरव कुमार, दीपक कुमार, दीपांशु मालिक, मोहित सेन सहित कारागार के अनेक अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिजन शामिल हुए। कारागार के संपूर्ण आवासीय परिसर व जेल लाइन में निकली यह यात्रा महापुरुषों—सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद—के जयघोष से सराबोर रही।

20250815_154304

जेल अधीक्षक ने रैली को संबोधित करते हुए सभी से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर-आंगन और आसपास विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता बनाए रखें, तथा सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराएं। उन्होंने कहा कि आजादी का यह पर्व पूरे मनोयोग और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए।

रैली का समापन कारागार के मुख्य द्वार पर राष्ट्रगान के साथ हुआ।

रिपोर्ट – समाचार तक, कन्नौज
samachartak.co.in

 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0