WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशदेशपर्यावरणब्रेकिंग न्यूज़

सरकार के निर्देशन में चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के क्रम में वन विभाग मड़ावरा द्वारा ढोल बाजे के साथ निकाली गयी पौधों की बारात,

भोजन के बिना तो रह सकते कुछ दिन जीवित,लेकिन ऑक्सीजन के बिना नही रह सकते एक मिनट भी जीवित, स्कूल-कॉलेजों, संस्थानों, सरकारी कार्यालयों व गांवों तक के लोग पौधरोपण के लिए आए आगे,– वी डी ओ मड़ावरा

मड़ावरा  (ललितपुर)

जागरूकता रैली निकालती स्कूली छात्राएं
अभियान के तहत पौधों की बारात निकालते ग्रामीण महिलाएं पुरुष,
जागरूकता रैली में मजूद वन अधिकारी औऱ जनप्रतिनिधि,

कस्बा मड़ावरा में सोमवार को वन महोत्सव महाअभियान के अंर्तगत सभी विभागों ने सम्मिलित रूप से रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
इस वर्ष क्षेत्र में लगभग 370000 वन विभाग की तरफ से पौध रोपण किए जाने का लक्ष्य है और वहीं अन्य विभाग द्वारा भी हर ग्राम पंचायत में पौध रोपण किए जाएंगे । 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक चल रहे वन महोत्सव में
वन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यहां गांव से लेकर शहर तक पौधों को रोपने की धूम मची है। लोगों में उत्साह और उल्लास काफी देखने को मिल रहा है।यहां स्कूल-कॉलेजों, संस्थानों सरकारी कार्यालयों व गांवों तक लोग पौधरोपण के लिए आगे आ रहे हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले रहे हैं। सुरक्षित कल के लिए लोगों ने हाथों में पौधों को लेकर पूरे कस्बे में पूरे जोर शोर एवं बैंड बाजे के साथ बरात निकाली और धरती को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।
वहीं सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने अपने हाथों में पौधों को पकड़े हुए थे वहीं कुछ छात्र छात्राएं अपने हाथों में बैनर लेकर नारे लगाते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति प्रेरित कर रहे थे ।
खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा सौरभ कुमार बर्नवाल ने सभी को जागरूक करते हुए बताया कि हम भोजन के बिना तो कुछ दिन जीवित रह सकते हैं, लेकिन ऑक्सीजन के बिना हम एक मिनट भी जीवित नहीं रह सकते। और ऑक्सीजन हमें तभी मिल सकती जब हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे। इसलिए सभी लोग जहां छोटे पेड़ पौधों को देखें तो उसे उखाड़े नहीं, बल्कि गर्मियों के मौसम में उनमें पानी डालें और पौधों का संरक्षण करें, क्योंकि पौधे ही हमें ऑक्सीजन देते हैं, जिससे हम सांस लेते हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग देखते होंगे कि अब आपको आम, अमरूद, खजूर, जामुन, बेर, आंवला, बेल, सहतूत, इमली, और लीची जैसे फल बहुत कम देखने को मिलते हैं। इसका कारण है अंधाधुंध पेड़ों की कटाई। जब पेड़ लगेंगे तो फल मिलेंगे और फल के सेवन से स्वस्थ शरीर होगा।
वहीं ब्लाक प्रमुख चंद्र दीप रावत ने लोगों से पेड़ लगाने की अपील की और उन्होंने बताया  कि पेड़-पौधे मनुष्य का जीवन हैं।वह हमारे लिए ऑक्सीजन देते हैं। परिवार की तरह पौधों को पालना चाहिए। इसमें सभी लोग अपने-अपने घरों के आसपास पौधारोपण करें।
वहीं वन क्षेत्र अधिकारी मड़ावरा ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए सभी को सघन पौधरोपण करने की आवश्यकता है। ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों को शुद्ध वायु व हरा-भरा परिवेश उपलब्ध कराएं। सरकार हर वर्ष  करोड़ों पेड़ लगवा रही है तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी इसका एक हिस्सा बने और इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने अपने घर पर ब्रक्ष लगाएं एवं जंगल को बीरान होने से बचाएं।
उन्होंने कहा कि इसके संरक्षण के लिए हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होगा, तभी हम स्वस्थ वातावरण की कल्पना को साकार कर सकते हैं।
इस मौके कर सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।

20250815_154304

रिपोर्ट- आर के पटेल / कमलेश कश्यप
मड़ावरा / ललितपुर
#samachartak 
#LaharLive24news

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0