ललितपुर : गोविंद सागर बांध में डूबने से बीए छात्रा की मौत, घर से कोचिंग जाने का कहकर निकली थी छात्रा
ललितपुर : गोविंद सागर बांध में डूबने से बीए छात्रा की मौत, घर से कोचिंग जाने का कहकर निकली थी छात्रा

ललितपुर :
ललितपुर। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित गोविंद सागर बांध में मंगलवार को एक 22 वर्षीय युवती ने छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद छात्रा का शव बरामद कर लिया। मृतका की पहचान चाहत राजा पुत्री गिन्नी राजा निवासी सौजना क्षेत्र के कोरवास गाँव, हाल निवासी चौकावाग, के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मृतका चाहत राजा बीए की छात्रा थी। वह सुबह अपने घर से कोचिंग जाने का कहकर निकली थी। लेकिन कुछ देर बाद उसने अपने छोटे भाई को वीडियो कॉल कर बताया कि वह आत्मघाती कदम उठाने जा रही है। परिजनों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन चाहत घर नहीं लौटी। इस दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि वह ललितपुर स्थित गोविंद सागर बांध की ओर गई है।
परिजन तत्काल पुलिस को सूचना देने पहुंचे। पुलिस ने जब बांध क्षेत्र में तलाश शुरू की तो वहां मृतका की चप्पलें किनारे पर रखी मिलीं। इसके बाद गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। कई घंटे की गहन खोजबीन के बाद चाहत का शव पानी से निकाला गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल युवती ने यह कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों और परिचितों से पूछताछ जारी है।
मृतका की असामयिक मौत से परिवार व आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट – राजेश कुशवाहा
जिला ब्यूरो, ललितपुर
समाचार तक



