थाना बार का एसपी ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिये कई अहम निर्देश
थाना बार का एसपी ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिये कई अहम निर्देश

ललितपुर।
पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने मंगलवार को थाना बार का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय और विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना कार्यालय एवं महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर चेक किए और उन्हें व्यवस्थित ढंग से रख-रखाव हेतु निर्देशित किया। मुकदमों से संबंधित मालखाने के विधिक निस्तारण और शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
साइबर अपराध पर सख्ती
एसपी ने साइबर हेल्प डेस्क में तैनात अधिकारियों को प्रतिबिम्ब, सुदर्शन पोर्टल आदि पर प्रतिदिन काम करने और साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
लम्बित विवेचनाओं व अपराधियों पर कार्रवाई
उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण व विधिक निस्तारण किया जाए। थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही अवैध शराब, मादक पदार्थों और पशु तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए।
महिला सुरक्षा पर जोर
महिला अपराधों को रोकने हेतु तत्काल अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने एन्टी रोमियो स्क्वॉड व महिला बीट आरक्षियों को प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण करने का आदेश दिया ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
आगामी चुनाव और त्योहारों को लेकर निर्देश
निकट भविष्य में होने वाले पंचायती चुनाव और आने वाले त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए एसपी ने अपराधियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया।
ऑपरेशन दृष्टि व सीसीटीवी व्यवस्था
ऑपरेशन दृष्टि अभियान के तहत थाना क्षेत्र के चौराहों, बाजारों और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर अपराध नियंत्रण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
अपराधियों और अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई
एसपी ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, पुरस्कार घोषित अपराधियों पर कार्रवाई, अवैध विस्फोटक, शस्त्र, शराब, जुआ-सट्टा पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।
यातायात नियमों पर सख्ती
निरीक्षण के दौरान एसपी ने यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने, बिना हेल्मेट, नशे में गाड़ी चलाने व तेज रफ्तार वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये।
रिपोर्ट – राजेश कुशवाहा
जिला ब्यूरो, ललितपुर | समाचार तक



