अपना दल(एस) ने उठाई सपेरा समाज की आवाज़, कहा जाति प्रमाण पत्र में टालमटोल, बच्चों का भविष्य हो रहा चौपट,
अपना दल (एस) ने कहा – शासनादेश साफ़, फिर भी बाबूशाही बहरी; सपेरा समाज का भविष्य अधर में

ललितपुर।
“शासन ने हाँ कहा, लेकिन प्रशासन ने कान में रुई डाल ली” – यही दर्द आज सपेरा समाज के लोगों ने जिलाधिकारी दफ़्तर के बाहर बयां किया। अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष मनोहर पटेल और जिला महासचिव सोहनलाल निरंजन ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर मांग रखी कि सपेरा समाज को तत्काल जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाएं।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि लंबे समय से समाज के लोगों को प्रमाण पत्र न मिलने से बच्चों को न तो छात्रवृत्ति का लाभ मिल पा रहा है और न ही अन्य योजनाओं का। जिलाध्यक्ष मनोहर पटेल ने सवाल दागा – “जब शासनादेश साफ है, तो फिर स्थानीय दफ़्तरों में फ़ाइलें कछुए की चाल क्यों चल रही हैं?”
ज्ञापन के दौरान चिकित्सा मंच जिलाध्यक्ष डॉ. संजय विश्वकर्मा, मनोज नाथ, कपूरनाथ, रूपलाल बेगा, मजबूत, जगदीश बैगा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सपेरा समाज आंदोलन की राह पकड़ेगा।
✍️ रिपोर्ट – आर के पटेल
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



