
महराजगंज।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम/वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण तथा सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा गार्डों की तैनाती, सीसीटीवी कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, विद्युत सुरक्षा और स्ट्रांग रूम के भीतर की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार ही ईवीएम और वीवीपैट का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए तथा स्ट्रांग रूम में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही नियमानुसार प्रवेश की अनुमति मिले।
उन्होंने अधिकारियों को आदेशित किया कि सीसीटीवी कैमरे 24×7 सक्रिय रहें, सुरक्षा गार्डों की रोस्टरवार ड्यूटी तय हो और विद्युत इंतज़ाम पूरी तरह सुरक्षित रहें। साथ ही जुलाई 2024 की मासिक निरीक्षण रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के समय अपर उपजिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो चीफ : धनंजय पटेल, महराजगंज
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



