शराबखोरी और गाली-गलौज पर अहिरवार समाज सख्त, 5 साल का बहिष्कार और 5000 रुपये जुर्माना
शराबखोरी और गाली-गलौज पर अहिरवार समाज सख्त, 5 साल का बहिष्कार और 5000 रुपये जुर्माना

ललितपुर
जिले की मड़ावरा तहसील अंतर्गत साडूमल गांव में रविवार को आयोजित हुई अहिरवार समाज की बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। समाज ने साफ संदेश दिया कि अब गाली-गलौज, शराबखोरी और बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में यह तय हुआ कि जो भी व्यक्ति समाजिक कार्यक्रम—चाहे शादी हो, बारात, भोज या अन्य आयोजन—में शराब पीकर गाली-गलौज, झगड़ा या दुर्व्यवहार करेगा, उसे तुरंत पांच वर्ष के लिए समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा।
इतना ही नहीं, ऐसे दोषी पर 5000 रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि यदि कोई बेटा या बेटी अपने माता-पिता के साथ मारपीट या अपमानजनक व्यवहार करता है तो उस पर भी यही नियम लागू होगा।
लिखित रूप में हुआ दर्ज
अहिरवार समाज की इस बैठक के सभी निर्णय लिखित रूप में दर्ज किए गए हैं, ताकि भविष्य में कोई भी विवाद या दबाव सामने आए तो समाज मजबूती से खड़ा रह सके।
प्रमुख लोग रहे मौजूद
बैठक में समाज के कई प्रमुख लोग—जगदीशदास बाबा, हरिराम, बालकिशन, रामेश्वर, रामपाल समेत आसपास के गांवों से आए सैकड़ों लोग शामिल हुए।
👉 युवाओं के भविष्य पर फोकस
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आज युवा पीढ़ी शराबखोरी, अशिक्षा और बेरोजगारी की चपेट में आ रही है। समाज के इस फैसले का उद्देश्य युवाओं को गलत रास्ते से बचाकर सही दिशा देना है।
समाजजनों ने कहा –
“हमारी नई पीढ़ी अगर संस्कार और अनुशासन से दूर होगी तो आने वाला समय अंधकारमय होगा। इसलिए कठोर फैसले जरूरी हैं।”
इस कठोर निर्णय से समाज में सकारात्मक संदेश गया है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में ऐसे नियमों का पालन कड़ाई से होगा।
✍️ समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



