शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान,

जनपद मऊ / मुहम्मदाबाद गोहना
विश्व बंधुत्व दिवस एवं राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि की स्मृति में मुहम्मदाबाद गोहना बाईपास रोड स्थित केशरी राज हॉस्पिटल मोहल्ला जमालपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी एवं विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत दीपक गुप्ता डायमंड ने दीप प्रज्वलन व फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।
यह आयोजन ब्रह्मकुमारीज मुहम्मदाबाद गोहना एवं केशरी राज हॉस्पिटल के प्रबंधक, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमंत गुप्ता के नेतृत्व में किया गया।
इस दौरान ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र से करीब 20 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।
एसडीएम ने कहा – “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, यह जरूरतमंद के जीवन को नई ऊर्जा देता है।”
वहीं दीपक गुप्ता डायमंड ने कहा – “हर व्यक्ति को रक्तदान की परंपरा अपनानी चाहिए, क्योंकि यही रक्त किसी गरीब व मजबूर की जिंदगी बचाता है।”
रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से –
डॉ. धर्म सिंह गौतम, विपिन बरनवाल, राजेश बरनवाल, डॉ. सुमंत गुप्ता, अभिनव कुमार गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता, प्रवीण राय, आशीष सिंह आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारीज की गोमा दीदी एवं विमला देवी ने मुख्य अतिथियों का मेमेंटो व प्रसाद देकर अभिनंदन किया।
इस मौके पर एकता सिंह, पूजा, अरविंद गुप्ता, आरती, बीके सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
✍️ जिला ब्यूरो चीफ – अजीत पटेल
जनपद मऊ, समाचार तक



