समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार ने सुनीं फरियादें, मौके पर भेजी गई टीम,
समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार ने सुनीं फरियादें, मौके पर भेजी गई टीम

जनपद मऊ / मोहम्मदाबाद गोहना
कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता नायब तहसीलदार गौरव शाह ने की। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि सभी मामलों का निस्तारण सत्यता एवं गुणवत्ता के आधार पर किया जाएगा।
समाधान दिवस पर कुल 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 12 राजस्व विभाग से और 6 पुलिस विभाग से संबंधित रहे। चार मामलों में नायब तहसीलदार ने मौके पर टीम भेजकर जांच कराई और विस्तृत रिपोर्ट तलब की।
फरियादी सुभावती देवी ग्राम चक भरपूर ने अपनी भूमि पर कब्जा दिलाए जाने की मांग रखी। वहीं ग्राम प्रधानपुर निवासी सुमित्रा देवी ने जमीन विवाद से जुड़ा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। ऐसे ही कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई।
नायब तहसीलदार ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए और किसी भी फरियादी को अनावश्यक भटकना न पड़े।
इस मौके पर कोतवाल कमलकांत वर्मा, उपनिरीक्षक रामअवध, अरविंद कुमार यादव, अखिलेश कुमार, राजस्व निरीक्षक प्रकाश सिंह, संजीव पांडेय, लेखपाल निधि गुप्ता, अमित मौर्य, सत्यपाल सिंह, आदित्य सहित तहसील और पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
✍️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो चीफ, जनपद मऊ
समाचार तक



