
जनपद मऊ, मोहम्मदाबाद गोहना
शनिवार की रात शंकर तिराहा के निकट जयसवाल समाज के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों द्वारा भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जयसवाल समाज के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में भक्त शामिल हुए और पूरी रात भक्ति रस में सराबोर रहे।
देवी जागरण में चंदौली व मुगलसराय जनपद से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। “घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारो” जैसे मधुर भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों द्वारा गणपति गजानन, भगवान शंकर, माता पार्वती एवं राधा-कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई, जिसे देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।

जागरण के दौरान पूरा क्षेत्र भक्ति भावना में डूब गया और उपस्थित श्रद्धालु “गणपति बप्पा मोरया” तथा “हर-हर महादेव” के जयकारे लगाते रहे।
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी दरबारी लाल जायसवाल, द्वारपाल जायसवाल, सौरभ आदर्श कुमार, सूरज सिंह, बनवारी सोनकर, ओमप्रकाश जायसवाल, प्रेमचंद जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं महिला मंडली में कंचन जायसवाल, शीला, रेनू, मीरा, आशा, राधिका आदि सक्रिय रहीं।
कार्यक्रम में अमर जायसवाल, विशाल जायसवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूरी रात देवी जागरण का आनंद लिया।
✍️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
📍 जिला ब्यूरो, जनपद मऊ
📰 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



