मऊ में पुलिस की सख़्ती : चेकिंग अभियान में 23 दोपहिया वाहनों का ई-चालान,
मऊ में पुलिस की सख़्ती : चेकिंग अभियान में 23 दोपहिया वाहनों का ई-चालान

जनपद , मऊ
जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक इलमारन जी के आदेश पर शनिवार की रात मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे के नेतृत्व में तथा कोतवाल कमलकांत वर्मा के निर्देशन में आधा दर्जन स्थानों पर वाहनों की गहन जांच की गई। चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 23 दोपहिया वाहन चालकों का ई-चालान किया गया।
किन जगहों पर हुई चेकिंग-
कैलेंडर तिराहा, वलीदपुर, जीयनपुर मार्ग, करहा मार्ग और मुबारकपुर मार्ग सहित कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा। जहां भी वाहन चालक बिना हेलमेट या ओवरलोडिंग करते पाए गए, उन पर सख्त कार्रवाई की गई।
जागरूकता के साथ कार्रवाई-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चालान की कार्रवाई के साथ-साथ लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे ने कहा कि—
“सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। बिना हेलमेट वाहन चलाना, ओवरलोडिंग और लापरवाही न केवल चालक बल्कि आम लोगों के जीवन के लिए भी खतरा है। ऐसे में नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई अनिवार्य है।”
मौजूद पुलिस बल-
इस चेकिंग अभियान में उपनिरीक्षक राम अवध, राजेंद्र यादव, सरफराज खान, वैभव कुमार पांडे, विकास कुमार, अनिल सिंह, सुरजीत सिंह, प्रतिभा गुप्ता, माधुरी सागर सहित पुलिस जवानों और महिला कांस्टेबलों की सक्रिय भागीदारी रही।
जिलेभर में पुलिस की इस सख्ती से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। वहीं, आमजन का मानना है कि ऐसे नियमित अभियान से सड़क हादसों में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था सुधरेगी।
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो चीफ – जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



