
मऊ।
मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर दबोच कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के आदेश एवं पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडेय के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली प्रभारी कमलाकांत वर्मा के निर्देशन में मंगलवार सुबह पुलिस टीम ने रोडवेज के पास से आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान किशन उर्फ सुमित पुत्र केदार निवासी फरीदपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना के रूप में हुई, जो कई मामलों में वांछित था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार, कांस्टेबल हरिकेश कुमार एवं आशुतोष कुमार आदि शामिल रहे। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
✍ रिपोर्ट: अजीत पटेल
जिला ब्यूरो, मऊ
समाचार तक



