ब्रेकिंग: प्रतापगढ़ में डूबे किशोर का शव 14 दिन बाद मिला
ब्रेकिंग: प्रतापगढ़ में डूबे किशोर का शव 14 दिन बाद मिला

प्रतापगढ़
नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह से होकर गुजरने वाली बकुलाही नदी में नहाने गए 17 वर्षीय किशोर की मौत का मामला अब उजागर हुआ है।
13 अगस्त 2025 को रोहित कुमार गौतम (पुत्र राजेश गौतम, निवासी कनैलन का पुरवा, कुटिलिया, थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़) नदी के तेज बहाव में बह गया था। घटना के बाद से एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम लगातार एक हफ्ते से अधिक समय तक खोजबीन करती रही, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका।
आज नदी में कुछ ग्रामीणों ने एक शव देखा जिसकी सूचना थाना जेठवारा और कटरा गुलाब सिंह चौकी को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुभाष कुमार यादव व चौकी इंचार्ज राजीव वर्मा ने फोर्स के साथ शव को कब्जे में लिया।
शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था जिससे परिजनों को पहचानने में कठिनाई हुई। बाद में शव की शिनाख्त रोहित के रूप में की गई। प्रशासन ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस दौरान राजस्व विभाग की टीम के साथ लेखपाल व कानूनगो भी मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट – प्रेम वर्मा
जिला ब्यूरो, प्रतापगढ़
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



