चिऊरहां में हिमांशु चौधरी हत्याकांड का खुलासा, तीन हत्यारे गिरफ्तार, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा, मोटरसाइकिल और मोबाइल किए बरामद
चिऊरहां में हिमांशु चौधरी हत्याकांड का खुलासा, तीन हत्यारे गिरफ्तार, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा, मोटरसाइकिल और मोबाइल किए बरामद

महराजगंज,
जिले के चिऊरहां गांव में चर्चित हिमांशु चौधरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडा, मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम को यह बड़ी सफलता हाथ लगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते दिनों चिऊरहां गांव से लापता हुए बारह वर्षीय हिमांशु चौधरी का शव दुबौली नहर फाटक के पास से बरामद हुआ था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छानबीन तेज की और अब्दुल रहमान पुत्र हसमत अली उम्र उन्नीस वर्ष, सैफ अहमद पुत्र फरहत अली उम्र बीस वर्ष तथा हसमत अली पुत्र मोहम्मद सिद्दीक उम्र पचपन वर्ष तीनों निवासी चिऊरहां वार्ड नंबर उन्नीस थाना कोतवाली महराजगंज को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का खुलासा
पूछताछ में सामने आया कि गांव में लोगों द्वारा की जा रही छींटाकशी से तंग आकर अब्दुल रहमान ने अपने पिता हसमत अली और साथी सैफ अहमद के साथ मिलकर हिमांशु चौधरी की हत्या की और शव को दुबौली नहर में छिपा दिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया है।
धाराएँ और कार्रवाई
पुलिस ने पहले इस मामले में मुकदमा संख्या 467/25 धारा 137(2) बनाम अज्ञात दर्ज किया था। मगर खुलासे के बाद इसे बढ़ाकर धारा 140(1), 103(1), 238A, 3(5) बीएनएस तथा एससी-एसटी एक्ट की गंभीर धाराओं में परिवर्तित किया गया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इस सफलता में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह, उप निरीक्षक यदुवीर यादव, उप निरीक्षक आयुष कुमार, उप निरीक्षक अंकित सिंह, महिला उप निरीक्षक ज्योति राय तथा हेड कांस्टेबल करूणेश सिंह, मुन्ना चौरसिया और अनूप कुमार की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस टीम की सक्रियता और सटीक कार्यवाही का परिणाम है। उन्होंने घटना का शीघ्र अनावरण करने पर टीम को सराहना दी और अपराध पर अंकुश लगाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
गांव में मासूम की हत्या से फैले तनाव और दहशत के बीच पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से लोगों में भरोसा जगा है।
✍️ ब्यूरो चीफ – धनंजय पटेल, महराजगंज



