“ललितपुर अस्पताल की शर्मनाक करतूत – एम्बुलेंस में प्रसव, फिर रिश्वतखोरी”
By- RK PATEL Journalist प्रसूता से भर्ती के नाम पर 500 की वसूली, नर्स पर गंभीर आरोप

ललितपुर।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और अस्पताल स्टाफ की मनमानी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। थाना मड़ावरा क्षेत्र के ग्राम लुहर्रा निवासी पन्ना कुशवाहा पुत्र बुददा ने एसडीएम मड़ावरा को शिकायती पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उसकी बहू से भर्ती करने के नाम पर 500 रुपये की रिश्वत मांगी गई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 30 अगस्त की रात करीब 3 बजे उसकी बहू को प्रसव पीड़ा हुई, जिस पर एम्बुलेंस बुलाई गई। लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही एम्बुलेंस में ही प्रसव हो गया। इसके बाद जब वह बहू को लेकर अस्पताल पहुंचा तो मेटरनिटी वार्ड में तैनात महिला नर्स ने भर्ती करने के लिए 500 रुपये की मांग की। आरोप है कि रुपये न देने पर प्रसूता को भर्ती करने से इंकार कर दिया गया।
पीड़ित ने कहा कि मजबूरी में उसने 200 रुपये दिए तब जाकर उसकी बहू को भर्ती किया गया, लेकिन अस्पताल कर्मियों ने न तो बहू के कागजात जमा किए और न ही सही इलाज किया, उल्टा लगातार पैसों की मांग की जाती रही।
पीड़ित ने पूरे मामले की जांच कर दोषी कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
Report By- RK PATEL Journalist
समाचार तक



