संतगणिनाथ जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, दिव्यांगों को दिया गया अंगवस्त्र
संतगणिनाथ जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, दिव्यांगों को दिया गया अंगवस्त्र

जनपद मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में सोमवार को श्री श्री 1008 संत गाणिनाथ महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
शोभायात्रा विजय स्तंभ चौक से शुरू होकर कस्बे के मुख्य बाजार, शहीद चौक और कैलेंडर तिराहा होते हुए संतगणिनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंची। वहां महाराज संत गाणिनाथ जी की प्रतिमा पर अध्यक्ष श्रीमती इंदु देवी, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार मद्धेशिया तथा चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ‘डायमंड’ ने माल्यार्पण कर नमन किया।
दिव्यांगों का सम्मान
कार्यक्रम में समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए कुल 30 दिव्यांगजनों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस पहल ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
नवीन सुविधाओं का शुभारंभ
महाविद्यालय प्रांगण में हाईमास्ट लाइट लगाई गई। साथ ही नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना द्वारा लगाए गए वाटर कूलर का उद्घाटन अध्यक्ष इंदु देवी और डॉ. मद्धेशिया ने फीता काटकर किया।
भंडारे का आयोजन
पूजन-अर्चन और मुख्य कार्यक्रमों के बाद महाविद्यालय प्रांगण में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग
जगदीश प्रसाद गुप्ता, दीपक गुप्ता डायमंड, अंजनी गुप्ता, प्रदीप कुमार मद्धेशिया, प्रिंस गुप्ता, अजीत जायसवाल, भूषण यादव, सुगम यादव, सूरज गुप्ता, देशबंधु गुप्ता, राजन मोदी, राजकुमार गुप्ता, जुगनू चौरसिया, गुड्डू कुमार, जयविंद कुमार, राहुल गुप्ता, टिंकू गुप्ता, विनोद गुप्ता, संजय गुप्ता समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो – जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



