
कटिहार।पूर्णिया
पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन जश्ने मिलाद-उल-नबी के अवसर पर जिला सीरत कमिटी, कटिहार की ओर से गुरुवार को भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।
यह जुलूस डीएस कॉलेज से प्रारंभ होकर महमूद चौक, हरिगंज चौक, दौलतराम चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, बाटा चौक होते हुए शहीद चौक पहुँचा और वहाँ से नगर भवन तक पहुँचा, जहाँ यह एक जनसभा में तब्दील हो गया।
जुलूस में कटिहार शहरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। युवा हाथों में तिरंगा लहराते हुए “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे।
सीरत कमिटी के अध्यक्ष मौलाना हसन और सचिव मौलाना मुख्तार आलम ने बताया कि जुलूस पूरी तरह शांति और भाईचारे के माहौल में सम्पन्न हुआ। उन्होंने जिला प्रशासन—डीएम मनेश कुमार मीणा, एसपी शिखर चौधरी, एसडीएम और पूरी पुलिस-प्रशासनिक टीम—के सहयोग के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर संरक्षक मंडल के सदस्यों में मो. जाहिद, फैज आलम मुन्ना, नौशाद आलम, अरमान मंजर राणा, हबीबुर्रहमान, फिरोज कुरैशी, मोहम्मद आसिफ समेत अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जुलूस के मार्ग में हर स्थान पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जिला प्रशासन की चाक-चौबंद तैयारी के कारण कार्यक्रम शांति और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
🖋️ रिपोर्ट: प्रीतम चक्रवर्ती
प्रमंडल प्रभारी (पूर्णिया), कटिहार
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



