BREAKINGcrimeअपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरनिरीक्षणपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़
मऊ पुलिस का एंटी रोमियो अभियान, 14 युवक पकड़े गए – 5 वाहन सीज
मऊ पुलिस का एंटी रोमियो अभियान, 14 युवक पकड़े गए – 5 वाहन सीज

मऊ।
पुलिस अधीक्षक इलमारन जी के आदेश पर सोमवार को मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान चलाते हुए विद्यालय और कॉलेजों के आसपास अनावश्यक रूप से घूम रहे युवकों पर शिकंजा कसा।
पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे एवं कोतवाल कमलकांत वर्मा के निर्देशन में चली कार्रवाई के दौरान 14 युवकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा 5 वाहनों को सीज कर दिया गया।
अभियान में उप निरीक्षक सरफराज खान, अरविंद कुमार यादव, कांस्टेबल सतीश सोनी, सोनू सिंह और संदीप सोनकर का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि विद्यालय व कॉलेज के आसपास सुरक्षित वातावरण बना रहे।
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो, जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



