
कटिहार
जिले के सेमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के सुखासन गांव में सोमवार सुबह एनआईए की टीम ने अचानक छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। टीम ने गांव पहुंचकर कई घरों की तलाशी ली और पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीम ने इकबाल के घर में छानबीन की और बाद में उसे हिरासत में लेकर गांव से रवाना हो गई। इसके अलावा गांव के करीब आधा दर्जन अन्य घरों में भी पूछताछ की गई।
इकबाल के भाई और सीएसपी संचालक वासिक ने पुष्टि करते हुए बताया कि एनआईए ने सर्च वारंट के आधार पर कार्रवाई की और घरवालों को एक लिखित नोटिस भी थमाया। इस छापेमारी के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है।
हालांकि, एजेंसी की ओर से अब तक इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
🖋️रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
प्रमंडल प्रभारी (पूर्णिया), बिहार
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



