
कटिहार बिहार
राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस के अवसर पर मंगलवार को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, कटिहार में जिला स्वास्थ्य समिति की देखरेख में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. जे.पी. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिवादन किया। अपने संबोधन में डॉ. सिंह ने कहा कि “स्वस्थ रहने के लिए फास्ट फूड से परहेज बेहद जरूरी है। कृमि जैसे परजीवी शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए समय-समय पर दवा लेना जरूरी है।”
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार, उपप्राचार्य निशांत सिंह, डीआईओ (कटिहार) डॉ. एस. सरकार, डीपीएम डॉ. किशलय, डीसीएम अश्विनी मिश्रा, डीएमएन एंड ई अखिलेश सिंह तथा यूनिसेफ प्रतिनिधि चंद्र बिभा मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को कृमि नाशक दवा का वितरण किया गया।
🖋️ रिपोर्ट – प्रीतम चक्रवर्ती
पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी, कटिहार (बिहार)
🟢 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर