खाद्य विभाग ने की दुकानों की चेकिंग, बिना लाइसेंस वालों को नोटिस
खाद्य विभाग ने की दुकानों की चेकिंग, बिना लाइसेंस वालों को नोटिस

जनपद मऊ।
मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में मंगलवार को खाद्य औषधि प्रशासन मऊ की टीम ने मिठाई की दुकानों, जनरल स्टोर और किराना दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिन दुकानों पर लाइसेंस नहीं मिला, उन्हें नोटिस जारी कर तत्काल लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया गया।
कार्यवाही सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) एस.के. मिश्रा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार राणा के नेतृत्व में की गई। निरीक्षण के दौरान दो दुकानों पर किसी भी प्रकार का लाइसेंस न मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि “जल्द से जल्द लाइसेंस बनवाएं, स्वच्छता का पालन करें, खुले में खाद्य पदार्थ न रखें और मानक के अनुरूप खाद्य सामग्री तैयार करें।”
जांच पूरी करने के बाद खाद्य विभाग की टीम जिला मुख्यालय को रवाना हो गई।
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो चीफ – जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



