
बार (ललितपुर)
जहाँ एक ओर योगी सरकार महिलाओ की सुरक्षा की बात करती है वही आये दिन महिलाओ पर अत्याचार और छेडखानी की घटनाये आम बात हो गयी है हाल ही में एक घटना बार थाना क्षेत्र अंतगर्त एक गांव की प्रकाश में आयी है जहाँ एक सिरफिरे आशिक ने युवती पर ब्लेड से हमला कर उसे घायल कर दिया जिससे उसका हाथ लहूलुहान हो गया युवती की मां ने प्रभारी निरीक्षक बार को तहरीर देते हुये बताया की उसकी 18 वर्षीय पुत्री नल पर पानी भरने के लिए गयी थी उसी समय गांव का युवक आया और अपने प्यार का इजहार करने लगा ज़ब मना किया तो छेड़खानी पर आमदा हो गया तब उक्त युवती ने विरोध किया तो सिरफिरे आशिक ने दलित युवती के हाथ पर ब्लेड से वार कर दिया जिससे युवती का हाथ कट गया जिसे देखते गांव के कुछ लोग आ गये तो उक्त युवक जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग गया पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुये बार पुलिस ने धारा 354, 324, 506, सहित अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा 3(1) (द) व 3(1) (घ) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट- आर के पटेल ललितपुर #samachartak #LaharLive24news



