WEBSTORY
BREAKINGcrimeLIVE TVउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़राजस्व

शिकायत से बौखलाए लेखपाल ने विपक्षी को बनाया सहखातेदार,

पीड़ित ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र सौंपकर लेखपाल को हटाए जाने की मांग,

मड़ावरा / ललितपुर

ललितपुर जिले की तहसील मड़ावरा अंर्तगत ग्राम लिधौरा निवासी भवानी तनय चेतराम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्ञापन देकर लेखापाल के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए गॉव हटाने की मांग की।
समाधान दिवस में शिकायती पत्र में देकर पीड़ित ने अवगत कराया कि उसके द्वारा लगातार 4 बार सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देने से गॉव में तैनात लेखपाल कमल कुमार नाराज होकर पीड़ित के पिता की आराजी संख्या 242/1,242/2,242/3,243, एवं 244/1 में सहखातेदारों के साथ 1/2 का सहखातेदार था जिसकी रियल टाइम खतौनी के निर्माण होने पर लेखपाल ने विपक्षी से मिलकर जानबूझकर 1/6 का सहखातेदार बना दिया।
पीड़ित किसान ने लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि लेखपाल उसकी कृषि भूमि पर अंशदायी कब्जा विरोधियों के साथ मिलकर किए हुए है तथा लेखपाल शराब एवं रिश्वत का आदि हो चुका है बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करता है तथा हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है जिस कारण उसे तहसील से हटाया जाना न्यायोचित होगा
पीड़ित किसान ने संपूर्ण समाधान में शिकायती पत्र देकर इस प्रकार मनमानी करने वाले एवं तानाशाही करने वाले लेखपाल को हटाए जाने की मांग की है।

20250815_154304
पीड़ित द्वारा समाधान दिवस में दिये गए प्रार्थना पत्र की प्रति

रिपोर्ट- आर के पटेल
मड़ावरा (ललितपुर)
#samachartak 
#LaharLive24news

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0