WEBSTORY
BREAKINGLIVE TVउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़राजस्व

अबेधकब्जाधरियो के विरूद्ध अनशन पर बैठे बुजुर्ग कास्तकार के गाँव पहुंची राजस्व टीम,

महरौनी तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने की नाप तौल, अनशनकारी बुजुर्ग हुआ संतुष्ट,

महरौनी (ललितपुर)

तहसील महरौनी अंतर्गत ग्राम कुंआघोषि के एक बुजुर्ग पिछले दो दिनों से नगर के इंद्रा चौराहे पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे थे, शाम को अनशन स्थल महरोनी तहसीलदार शेख आलमगीर एवम प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बातचीत कर बुजुर्ग को आश्वासन दिया था कि गुरुवार की सुबह अबैध कब्जाधरियो के चंगुल से समस्त सरकारी जमीन नाप तोल कर मुक्त कराई जाएगी!

कुंआघोषि निवासी हरिराम अहिरवार पुत्र गजई अहिरवार उम्र लगभग 70 वर्ष ने बताया कि कुंआघोषि में श्री देवी मंदिर, प्राथमिक विद्यालय, ग्राम सभा,गांव के खलियान,गांव के घूरे, सेक्टर रोड, सामान्य आबादी, हरिजन आवादी, तलैया आदि सरकारी जितनी भी जमीन होती है वह सब एक गांव का ही व्यक्ति कब्जा किये है, ओर कब्जाधारी व्यक्ति दबंग एवम पैसे वाला है तो सभी राजस्व अधिकारी उससे मिले हुए है,जबकि उक्त जमीन में से कुछ हिस्से पर महरौनी तहसीलदार न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन भी है!

20250815_154304

गुरुवार सुबह उक्त जमीन पर नपाई करने तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व की टीम कुँवाघोषि जा पहुंची,राजस्व की टीम के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

ग्रामीणों एवम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश तिवारी के सहयोग से तहसीलदार की मौजूदगी में राजस्व टीम ने नपाई की!

प्रशाशन द्वारा नपाई कर अतिक्रमणकारियो को चेतावनी दी गई एवम तहसीलदार एवम राजस्व टीम की कार्यप्रणाली से वादी अनशन कारी बुजुर्ग सन्तुष्ट नजर आए।

तहसीलदार शेख आलमगीर के नेतृत्व वाली राजस्व टीम में लेखपाल कुलदीप खरे,लेखपाल जितेंद्र कुमार, अमीन,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश तिवारी, उपनिरीक्षक मुलायम सिंह के साथ कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही!

  • रिपोर्ट- आर के पटेल
  • ललितपुर
  • #samachartak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0