
तालबहेट
रविवार को नगर के दुर्गा पैलेस में अखिल भारतीय श्रृंगऋषि बाह्रमण महासभा की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णनंदन नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मंडल कार्रकारणी का चुनाव सम्पन्न कराया गया। चुनाव अधिकारी हरिशंकर नायक, शिव नायक और अमित नायक की देखरेख में मंडल कार्यकारणी गठित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक राजकुमार नायक, अध्यक्ष पद पर हेट्रिक पार्षद अवधेश पारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप नायक भुचेरा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष बृजकिशोर नायक म्यांव, महामंत्री गणेश पठा, कोषाध्यक्ष राजीव नायक भुचेरा, संगठन मंत्री राम मनोहर नायक भुचेरा, प्रचारमंत्री रामाशंकर नायक कोटरा, पर्यवेक्षक खुशीराम नायक भुचेरा, आडीडर रामगोपाल नायक चुने गए। बैठक में शंभुदयाल नायक, हरिकांत नायक, पुरूषोत्तम दास, राजीव नायक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालक रजनीश श्रृंगऋषि ने किया।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



