
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
महराजगंज
निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को उसके परिजनों ने पकड़कर पीट दिया। घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जो शनिवार को क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक और पास के गांव की एक लड़की के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों काफी दिनों से मोबाइल फोन के जरिए चोरी छिपे बातचीत करते थे। इसी बीच दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि शुक्रवार रात को प्रेमिका ने प्रेमी को अपने घर बुलाया, और वह आधी रात को उसके घर पहुंच गया। प्रेमिका की मदद से वह घर के अंदर भी घुसने में सफल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक और पास के गांव की एक लड़की के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों काफी दिनों से मोबाइल फोन के जरिए चोरी छिपे बातचीत करते थे। इसी बीच दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि शुक्रवार रात को प्रेमिका ने प्रेमी को अपने घर बुलाया, और वह आधी रात को उसके घर पहुंच गया। प्रेमिका की मदद से वह घर के अंदर भी घुसने में सफल हो गया। इस दौरान प्रेमिका के परिजनों को कमरे में हलचल की आवाजें सुनाई दीं। शक होने पर उन्होंने खिड़की से कमरे में देखा और दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद परिजनो ने गुस्से में आकर प्रेमी की पिटाई कर दी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक मिनट के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि प्रेमी की पिटाई देख प्रेमिका डर के मारे सहमी हुई नजर आ रही है ।
थाना प्रभारी गौरव कनौजिया ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल ( महराजगंज)



