WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरधर्मनिरीक्षणप्रसासनराजस्व

आगामी त्यौहारों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जारी की गाइडलाइन

 

 

ललितपुर

अपर जिला मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि दिनाँक 03.10.2024 से शरदकालीन नवरात्रि, दिनाँक 12 अक्टूबर को दशहरा, दिनॉक 31.10.2024 से 03.11.2024 तक दीपावली, दिनांक 17.10.2024 को श्री बाल्मीकि जयन्ती तथा दिनाँक 15.11.2024 को कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरू नानक जंयती आदि मनाया जाना है। उक्त त्यौहारों पर जनपद में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्यकता है, जिस हेतु उन्होंने जनपद के समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, समन्त क्षेत्राधिकारी ललितपुर/महरौनी/तालबेहट/पाली/ मड़ावरा को निर्देश जारी किये हैं कि

1. नवरात्रि / दशहरा / दीपावली / महर्षि वाल्मिकि जयन्ती / कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरू नानक जंयती के पूर्व प्रत्येक थाने पर शान्ति समिति (पीस कमेटी) की बैठकें आयोजित कर तथा त्यौहारों पर कानून व्यवस्था सम्बन्धी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

2. दीपावली के त्यौहार के पूर्व पटाखो/आतिशवाजी की दुकानो की संघन चैकिंग की जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि लाइसेंस धारी दुकान पर अग्निशमन के पूर्णयंत्र जैसे कि अग्निशमन यंत्र/पानी/वाल्टी/बालू आदि की व्यवस्था हो। सभी पटाखा लाइसेंस धारियो को निर्देशित किया जाये कि किसी भी दशा में कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो यदि कोई वात सज्ञान में आती है तो तुरन्त आवश्यक कदम ऊठाये जाये।

3. पटाखा दुकानो के परिसर में आग बुझाने वाली दमकल मशीनों को तैयार रखा जाये तथा अग्निशमन विभाग रोस्टर के अनुसार पर्यवेक्षण हेतु फायर कर्मियो की तैनाती करे।

4. धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई एवं धार्मिक स्थलों पर आने-जाने वाले रास्तों की विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिसमें यह विशेष ध्यान रखा जाये कि धार्मिक स्थलों पर श्रृद्धालुओं के आने के पूर्व तथा बाद में सफाई व चूना आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायें।

20250815_154304

5. जिलाधिकारी, महोदय के आदेश संख्या 1459 दिनाँक 01.10.2024 के द्वारा तैनात अधिकारियों को पुनः विशेष तौर पर निर्देशित किया जाता है कि सम्वन्धित थानाध्यक्ष के साथ अपने क्षेत्र का भ्रमण करे तथा त्यौहारों के अवसर पर शान्ति व्यवस्था वनाये रखें।

6. उक्त त्यौहारों पर जलापूर्ति/विद्युत आपर्ति निर्वाध रूप से सुनिश्चित की जाये।

7. श्री दुर्गा मूर्ति विर्सजन के दिवस पर स्थानीय सरोवरों, नदियों एवं विसर्जन स्थल पर आवश्यक पुलिस व्यवस्था के साथ सतर्कता वरती जाये जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो पाये।

8. उक्त त्यौहारों पर अपने उपखण्ड में आयोजित होने वाले नवरात्रि दुर्गा पूजा पंडाल, रामलीला मचन, जयन्ती, मेला, प्रर्दशनी, रैली, जुलूस, जागरण आदि कार्यक्रमों की अनुमति अपने स्तर से जारी करना सुनिश्चित करें। और न ही कोई नई परम्परा की शुरूआत की जायें।

9. आवश्यकतानुसार राजस्व कर्मियों की तैनाती ग्रामीण क्षेत्रों में सुनिश्चित की जाये और उसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराई जाये, अन्यथा किसी विषम स्थिति में अधोहस्ताक्षरी एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जाये।

10. उक्त त्यौहारों के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, श्री तुवन मन्दिर चौराहा / घंटाघर / रामलीला मैदान/आजाद चौक / स्टेशन/ वर्णी कॉलेज के आस-पास यातायात ट्रेफिक पुलिस तैनात की जाये।

11. जिला अस्पताल/सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर तैनात चिकित्सको/मेडीकल / पैरामैडीकल कर्मचारी अपने-अपने केन्द्रो में उक्त त्यौहारो पर उपस्थित रहे, उक्त अधिकारियो/कर्मचारियो का विशेष परिस्थिति में ही स्वीकृत किया जाये। 12. उक्त त्यौहारों के अवसर पर शान्ति व्यवस्था हेतु आवश्यकता अनुसार पुलिस तैनाती अपेक्षित है।

उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुये तहसील क्षेत्र में उक्त त्यौहार सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल (आर के)।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0