उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरपर्यावरणराज्य
आज हुई बारिश है कोतवाली परिसर में हुआ पानी
आज हुई बारिश है कोतवाली परिसर में हुआ पानी

मऊ (मोहम्मदाबाद गोहाना)
_______________
बुधवार को प्रातः हुई मूसलाधार बारिश से जहां सड़क समेत विभिन्न मार्गों पर जल जमाव की स्थिति रही वही तहसील प्रांगण तथा कोतवाली भी पूरी तरह से पानी में डूबा रहा और तालाब का रूप ले लिया इन दोनों स्थानों पर पानी की निकासी न होने के कारण जल जमाव की स्थिति बनी रही और आए दिन यह स्थिति बनी रहती है अगर लगातार कई दिनों तक बारिश हो गई तो निश्चित रूप से पीड़ितों को इन दोनों स्थानों पर जाने के लिए इस भरे हुए तालाब के पानी से होकर जाना पड़ेगा जो मुसीबत का एक सबक बन गया है।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



