आम आदमी पार्टी द्वारा एसडीएम को दो सूत्री ज्ञापन दिया गया
आम आदमी पार्टी द्वारा एसडीएम को दो सूत्री ज्ञापन दिया गया पॉप

महाराजगंज
निचलौल
आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और अपर जिलाधिकारी महाराजगंज के नाम से /2 सूत्रीय संबोधित ज्ञापन एसडीएम निचलौल को दिया गया जिसमें मांग किया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में अल्ट्रासाउंड एक्स-रे मशीन तथा डिजिटल एक्सरे मशीन की तत्काल व्यवस्था कराई जाए इसके पहले भी पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा सीएमओ एसडीएम एडीएम तथा डीएम को कई बार ज्ञापन देकर अवगत कराया गया लेकिन शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया निचलौल क्षेत्र की लगभग चार लाख आबादी है यहां के लोगों को महाराजगंज जिले पर जाकर सुबह से लाइन लगाना पड़ता है उसके बाद दोपहर में नंबर आता है तब जाकर अल्ट्रासाउंड होता है निचलौल क्षेत्र के लोग सुबह से भूखे प्यासे रह कर महाराजगंज जाकर अल्ट्रासाउंड कराने को मजबूर है जनहित की समस्याओं को देखते हुए अगर सरकारी अस्पताल निचलौल में डिजिटल एक्सरे मशीन और अल्ट्रासाउंड एक्सरे मशीन की तत्काल व्यवस्था हो जाती है तो क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी इन्हीं दो बिंदुवार मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा गया प्रदर्शन के दौरान राधेश्याम यादव रहमत अली दशरथ विनोद मौर्य सुखसागर रज्जाक आदिल रामअचल श्रीकांत अंगद रामवेलास मोइनुद्दीन रामजीवन तैयब त्रिलोकी युसूफ शहाबुद्दीन शिव शंकर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल महराजगंज।




