WEBSTORY
ताज़ा ख़बरउत्तर प्रदेशप्रदर्शनब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

आम आदमी पार्टी सिसवा ने जिलाधिकारी महराजगंज को तालाब पर चल रही अवैध वसूली रोकने के संबंध में सौंपा ज्ञापन,

आम आदमी पार्टी सिसवा ने जिलाधिकारी महराजगंज को तालाब पर चल रही अवैध वसूली रोकने के संबंध में सौंपा ज्ञापन,

  1. सिसवा, महराजगंज

आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और डीएम महराजगंग के नाम से संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया गया जिसमें मांग किया गया की दर्जीनिया ताल पर मगरमच्छ देखने पर वन विभाग द्वारा सुविधा शुल्क लिया जा रहा है प्रत्येक आदमी से 50 रुपए लिया जा रहा है और चार पहिया वाहन ले जाने पर 200 रुपया लिया जा रहा है टेंपो और ई रिक्शा से ले जाने पर 100 रुपए लिया जा रहा है और मोटर साइकिल ले जाने पर 50 रुपए लिया जा रहा है वन विभाग के वसूली से क्षेत्र में काफ़ी आक्रोश है एक समय था कि दर्जीनिया ताल पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ रहती थी तब जाने पर कोई शुल्क नहीं लगता था इस वक्त जाने पर विरान लगता है वन विभाग के वसूली के विरूद्ध ज्ञापन देकर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई प्रदर्शन के दौरान खुर्शीद मलिक अमरनाथ दशरथ आदिल हाजी इकबाल परदेसी सीताराम टुअर राजपथ हरिश्चंद्र शौकत अली साहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

20250815_154304

रिपॉर्ट- धनंजय पटेल ब्यूरो चीफ महराजगंज

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0